केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के अंतर्गत देश समान रूप से आगे बढ रहा है। आज कोयम्बटूर में विश्वकर्मा योजना से संबंधित एक बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार कारीगरों, शिल्पियों और कुशल कामगारों को अपना कौशल सुधारने के लिए प्रशिक्षण देगी। उन्होंने बताया कि अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए प्रशिक्षण के बाद आवेदकों को 15 हजार रुपये की कच्ची सामग्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 प्रकार की कलाओं और हस्तकलाओं से जुडे कारीगरों और शिल्पियों को इस कार्यक्रम से फायदा होगा। श्री चौधरी ने कहा कि सरकार व्यापार बढाने के लिए उन्हें गारण्टी के बिना 2 लाख रुपये की मदद प्रदान करेगी।
neww | September 17, 2023 2:21 PM | राज्यमंत्री - विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के अंतर्गत देश समान रूप से आगे बढ रहा है- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
