मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत को ग्‍लोबल सेमीकंडक्‍टर हब बनाकर देश के युवाओं को बेहतर भविष्‍य की गारंटी दी- केंद्रीय मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव

 
इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत को ग्‍लोबल सेमीकंडक्‍टर हब बनाकर देश के युवाओं को बेहतर भविष्‍य की गारंटी दी है। श्री वैष्‍णव ने आज अहमदाबाद के सनंद में माइक्रॉन टेक्‍नोलॉजी सेमीकंडक्‍टर संयंत्र के एक कार्यक्रम में कहा कि सेमीकंडक्‍टर दुनिया के बडे उद्योगों में से एक है। श्री अश्विनी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्‍टर चिप की दिनों दिन बढती मांग को देखते हुए सरकार इस क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री अश्विनी ने कहा कि देश में मोबाइल फोन विनिर्माण और निर्यात भी तेजी से बढ रहा है। उन्‍होंने केवल तीन महीने में यह संयंत्र स्‍थापित करने में व्‍यापक सहयोग के लिए गुजरात सरकार को बधाई भी दी। उन्‍होंने कहा कि अब से जामनगर अहमदाबाद वंदे भारत एक्‍सप्रेस सनंद में भी रूकेगी। इस मौके पर केंद्रीय राज्‍य मंत्री राजीव चन्‍द्रशेखर और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। इस संयंत्र के इस वर्ष के अंत तक चालू होने की संभावना है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला