कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में देश में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय प्रयास कर रही है। वे ऋषिकेश के गुमानीवाल में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने विधयक निधि से गुमानीवाला में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और 30 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की।
neww | October 5, 2023 8:30 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से हुआ विस्तार: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
