प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जनपदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
उधर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में आलमबाग स्थित चंदननगर चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद श्री पाठक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और शिविर में आए पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।