प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति बीआरएस सरकार पर आज भ्रष्टाचार और किसानों की योजनाओं और कार्यक्रमों को दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा पालामुरू प्रजागारजना में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरएस सरकार ने व्यक्तिगत लाभ के लिए किसानों के कार्यक्रमों का दुरूपयोग किया है। उन्होंने सिंचाई कार्यक्रमों में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में केन्द्र सरकार किसानों की सहायता के लिए सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये दस हजार करोड रुपये खर्च किये गये हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम से देशभर में महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की महिलाओं को यह जानना चाहिए कि दिल्ली में एक भाई महिलाओं का जीवन सुधारने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार महिलाओं के लिए मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं और कार्यक्रम लागू कर रही है।
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे न केवल तेलंगाना के हल्दी किसानों को लाभ होगा बल्कि पूरे देश के किसानों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आज समक्का सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय से आदिवासी हितों की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि लागों का मोदी पर भरोसा है और तेलंगाना के लोग परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है उनसे रोजगार के अवसरों में सुधार होगा।
श्री मोदी ने बीआरएस कांग्रेस और एमआईएम की तीखी आलोचना की और इन्हें परिवार की पार्टियां बताया उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता ही सामाजिक जिम्मेदारियां निभाती हैं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव पर अपने वायदे पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के शामिल नहीं होने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीआरएस और एमआईएम मिले हुए हैं और एक साथ मिलकर काम करते हैं।