प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के यशोभूमि स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर से पीएम विश्वकर्मा नाम से 1 नई योजना की शुरुआत की। श्री मोदी ने नई दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि अंतर्राराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन स्थल राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री धौला कुआं से मेट्रो में सवार हुए और द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।
विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह योजना उन लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण है जो हाथों और औजारों से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा हजारों वर्षों से भारत की समृद्धि के मूल में रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और उपकरण हमारे कारीगरों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
श्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा भागीदारों को मान्यता देना समय की जरूरत है और उन्हें हरसम्भव सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार विश्वकर्माओं के विकास के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 18 विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विश्वकर्माओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इस योजना के तहत विश्वकर्माओं को बिना गारंटी के 3 लाख रूपए तक का ऋण काफी कम ब्याज दर पर दिया जाएगा।