प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आज शाम हुई बैठक में दोनों नेताओं ने भारत औऱ बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर जोर दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। कल, जी20 बैठकों के अलावा, प्रधानमंत्री यूनाइटेड किंगडम, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। रविवार को श्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ एक कार्यकारी बैठक करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कनाडा, कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, यूरोपीय आयोग, ब्राजील और नाइजीरिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।