मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सऊदी अरब के प्रधानमंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में सऊदी अरब के प्रधानमंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। सऊदी अरब के प्रधानमंत्री  जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन दिनों भारत में हैं। दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद के नेताओं की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। वे रणनीतिक साझेदारी परिषद की दो मंत्रिस्तरीय समितियों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे। ये समितियां हैं – राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति तथा आर्थिक और निवेश सहयोग समिति। दोनों प्रधानमंत्री राजनीतिक, सुरक्षा , रक्षा, व्यापार और आर्थिक तथा सांस्कृतिक तथा दोनों देशों के नागरिकों का एक दूसरे से संपर्क बनाने समेत आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। सोमवार को ही शहजादा मोहम्मद बिन सलमान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु के साथ मुलाकात करेंगे। भारत और सऊदी अरब के ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ़ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। 2022-23 में दोनों देशों के बीच 52 दशमलव सात पांच अरब अमरीकी डॉलर का कारोबार हुआ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला