केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों, शिल्पियों और परंपरागत विरासत का काम करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह योजना कारीगरों के कौशल और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरी करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत 30 लाख लोगों को प्रशिक्षण और वित्तीय मदद मिलेगी। श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्वाली बिहार सरकार की आलोचना की और कहा कि यह गरीबों और पिछड़ों का अपमान है। क्योंकि ये कारीगर और शिल्पकार समाज के उसी हिस्से से आते हैं। इधर, मुजफ्फरपुर में केंद्रीय पशुपति कुमार पारस और गया में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों, शिल्पियों और परंपरागत विरासत का काम करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी–केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह
