मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 17, 2023 10:02 PM | Chhattisgarh

printer

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शिल्पकारों और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज शुरू हुई पीएम विश्वकर्मा योजना से न सिर्फ शिल्पकारों- कारीगरों का सम्मान बढ़ेगा, बल्कि उनकी आजीविका के अवसर बढ़ेंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील सोनी ने कहा कि इस योजना से न सिर्फ कारीगर अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे, बल्कि वे दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम बनेंगे। यह योजना कारीगरों के कौशल के सम्मान के साथ ही उनकी आमदनी को बढ़ाने का भी माध्यम बनेगी। इस अवसर पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, बिरगांव नगर पालिक निगम के महापौर नंदलाल देवांगन, ट्रायफेड की प्रबंध निदेशक गीतांजलि गुप्ता और रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के कारीगर बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला