मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत के उज्जवल और समृद्ध भविष्य के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है- केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान

 केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने कहा है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, कुशल कार्यबल को सशक्त बनाने और भारत को एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
डॉ. बालियान ने नागालैंड के कोहिमा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के राष्ट्रव्यापी उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के तेज गति वाले वैश्विक माहौल में, जहां प्रौद्योगिकी अभूतपूर्व दर से आगे बढ़ रही है, यह जरूरी है कि हमारा कौशल उभरते अवसरों का लाभ उठायें। उन्‍होंने ने बताया कि इस योजना के माध्यम से, सरकार कौशल विकास और उद्यमिता के लिए अवसर प्रदान कर रही है एवं नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर नागालैंड में बने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला