मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में शिल्पकारों और कारीगरों को जो महत्व दिया जाना था, वो नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कारीगरों के हुनर को पुनर्जीवित करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शिल्पकारों और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी सभी भारतीयों को अपना परिवारजन समझते हैं और उनके हितों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

वाराणसी में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से पारंपरिक उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला