प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आज सुल्तानपुर के विकास भवन सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की कुम्हार एवं लोहार ट्रेड के कुल 10 लाभार्थियों को टूलकिट एवं अन्य केन्द्रीय योजनाओं के कुल 6 लाभार्थियों को 103 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। उपआयुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि परंपरागत 18 ट्रेडों से जुड़े हुए व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसका शुभारंभ पोर्टल के माध्यम से 17 सितंबर 2023 से किया गया है।
उधर, वाराणसी में भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए कामगारों के अंदर काफी उत्साह है। लकड़ी का काम करने वाले जियुत बंधन का मानना है कि इससे उनके जीवन में बदलाव आएगा और वह और अधिक कुशल साबित होंगे वहीं पर माला बनाने के काम करने वाली शकुंतला का कहना है कि बदलाव हमेशा होना चाहिए और यह प्रयास सराहनीय है। वहीं पर कारपेंटर मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए प्रधानमंत्री का यह प्रयास काफी अच्छा है, इसके पहले किसी ने ऐसा नहीं किया।