प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हैदराबाद के काचेगुडा से बेंगलुरु के यशवंतपुर के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। सोमवार से चलने वाली इस रेलगाडी से हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच यात्रा का समय लगभग साढे 3 घण्टे कम हो जाएगा। यह ऐसी पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस है जो तीन राज्यों-तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक को जोडेगी।
यह रेलगाडी महबूब नगर, कुरनूल टाउन, अनन्तपुर और धर्मवरम स्टेशनों पर रुकेगी।
दक्षिण-मध्य रेलवे के अनुसार, ये रेलगाडी छह सौ दस किलोमीटर तक का सफर साढे आठ घण्टे में पूरा करेगी। इस रेलगाडी में एक एग्जीक्यूटिव कोच सहित कुल आठ कोच होंगे। यह रेलगाडी बुधवार को छोडकर प्रत्येक दिन चलेगी और इससे लगभग पांच सौ तीस यात्री सफर कर सकेंगे।
neww | September 24, 2023 7:36 AM | हैदराबाद- वन्दे भारत
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हैदराबाद के काचेगुडा से बेंगलुरु के यशवंतपुर के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे
