प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देश भर में पचास लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को मिला है। ये रेहड़ी पटरी वाले, शहरी निवासियों को आवश्यक सामान और सेवाएं प्रदान कर लंबे समय से शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में एक अभिन्न भूमिका निभाते आए हैं। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में यह योजना उन्हें औपचारिक आर्थिक दायरे में लाने में महत्वपूर्ण रही है। योजना की पहुंच को व्यापक बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण ने इसके विस्तार के लिए ठोस प्रयासों को प्रेरित किया है। इस वर्ष 1 जुलाई से योजना के तहत प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को संशोधित करते हुए मंत्रालय ने एक अभियान शुरू किया था। इस अवधि के दौरान कई उच्च-स्तरीय समीक्षाएँ और निगरानी की गईं।
पीएम स्वनिधि योजना एक माइक्रो-क्रेडिट योजना है जो शहरों के रेहड़ी पटरी वालों के लिए 1 जून 2020 को शुरू की गयी थी। इसका उद्देश्य बिना किसी गारंटी के पचास हजार रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है।