मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 21, 2023 4:42 PM | Jharkhand | रांची

printer

प्रधानमंत्री 24 सितंबर को 9 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को अलग-अलग राज्यों के लिए 9 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों में रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय की ओर से इस ट्रेन के लिए रूट भी तय कर दिया गया है। महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रांची से रवाना होगी और मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम और खड़गपुर होते हुए हावड़ा जायेगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे। इधर, पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को लेकर आसनसोल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने मंडल के अधिकारियों के साथ जसीडीह स्टेशन का जायजा लिया। बताया गया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर भी होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला