प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9वें रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न संस्थानों के लिए चयनित नव-नियुक्तों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही वे नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। छत्तीसगढ़ में भी भारतीय डाक विभाग, रायपुर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के सभागार में सुबह 9:30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
neww | September 25, 2023 8:29 PM | Chhattisgarh
प्रधानमंत्री 26 सितम्बर को 9वें रोजगार मेले में नव-नियुक्तों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे
