प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जबलपुर में सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों में 12 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे। यह स्मारक 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। श्री मोदी यहां के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा के लिए 8 एकड़ में 3 डोम लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों में गृह प्रवेश कराएंगे। इन घरों से 1000 से अधिक परिवारों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री मंडला, जबलपुर, सिवनी और डिंडोरी जिलों में करीब ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 4800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
neww | October 4, 2023 8:12 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को जबलपुर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
