मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रवर्तन निदेशालय के समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे

प्रवर्तन निदेशालय के समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। उन्हें जमीन घोटाला मामले में अपना पक्ष रखना था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए समय मांगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी के माध्यम से ईडी को पत्र भेजा गया है। गौरतलब है कि नौ सितंबर को हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस में जाकर अपना पक्ष रखना था लेकिन जी-20 में राष्ट्र अध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सम्मिलित होने के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसी कार्यक्रम का हवाला देकर ईडी को पत्र लिखा है और समय की मांग की है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते एक सितंबर को तीसरा समन भेजकर कर पूछताछ के लिए नौ सितम्बर को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पूर्व ईडी ने मुख्यमंत्री को दो बार समन भेजकर ईडी कार्यालय जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला