प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में आज राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास सहित अनेक ठिकानों पर छापे मारे। यह कार्रवाई राज्य में शहरी निकायों में भर्ती के दौरान कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
जांच एजेंसी के अधिकारी सुबह छह बजकर दस मिनट पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ श्री घोष के उत्तर 24 परगना जिले स्थित माइकलनगर आवास पर पहुंचे। इस मामले में राज्य में 12 अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के मध्यमग्राम से विधायक रथिन घोष इससे पहले मध्यमग्राम नगर निगम में थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी के समय श्री घोष अपने आवास पर थे या नहीं।
प्रवर्तन निदेशालय राज्य में 2014 से 2018 के बीच विभिन्न शहरी निकायों में करीब 15 सौ लोगों की कथित अवैध भर्ती के आरोपों की जांच कर रहा है।