प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और योजनाओं की जानकारी देने के लिए कोडरमा स्टेशन पर डीडीसी ऋतुराज ने कियोस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि काम के दौरान दुर्घटना के शिकार मजदूरों के आश्रितों को 2 लाख रुपये तक का मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कियोस्क में प्रतिदिन विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि कोडरमा समेत राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों पर यह कियोस्क खोला गया है, जिसके जरिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी मजदूरों को दी जा रही है।
neww | September 26, 2023 4:28 PM | Jharkhand | रांची
प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोडरमा स्टेशन पर डीडीसी ऋतुराज ने कियोस्क का उद्घाटन किया
