भारत में प्रोजेक्ट-चीता के कार्यान्वयन का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव सी. पी. गोयल ने कहा कि प्रोजेक्ट चीता का कार्यान्वयन वन्य जीवन और स्थानीय समुदायों, दोनों के लिए ही लाभकारी है।
प्रोजेक्ट चीता पहला अंतरमहाद्वीपीय स्थानान्तरण कार्यक्रम है। पिछले वर्ष भारत सरकार ने नामीबिया से आठ अफ्रीकी चीते और दक्षिण अफ्रीका से बारह चीते भारत लाने के लिए नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
परियोजना की सफलता के बारे में प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एस.पी. यादव ने कहा कि एक वर्ष के बाद प्रोजेक्ट चीता कई मायनो में सफल रहा जोकि वन्यजीवन के संरक्षण की दृष्टि से देश के लिए बहुत उत्साहजनक है।