मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए गठित शासी परिषद की अध्यक्ष नियुक्त

हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए गठित शासी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रतिष्ठित निर्देशक, निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक के असामयिक निधन के कारण अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था। दिवंगत सतीश कौशिक को शुरुआत में राज्‍य सरकार ने इस शासी परिषद के पहले अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्त किया था।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 43 फिल्मों, कई टेलीविजन धारावाहिकों, वेब सीरीज और रंगमंच प्रस्तुतियों में अभिनय करने वाली मीता वशिष्ठ इस क्षेत्र में अपना अनुभव साझा करेंगी। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन-एनआईडी, व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी काम किया है। मीता वशिष्ठ भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अध्‍यक्ष पद पर भी रहीं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला