मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फिल्म सोसायटी अवध चित्र साधना 1-3 दिसम्बर तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा

फिल्म सोसायटी अवध चित्र साधना 1-3 दिसम्बर तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा। आज लखनऊ में फिल्म महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के संस्थापक अरुण अरोडा ने इस फिल्म महोत्सव की थीम का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के वैश्विक प्रसार और प्रचार के लिये सिनेमा एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित फिल्म फेस्टिवल नवोदित कलाकारों को एक प्रभावी मंच देने की पहल है। फिल्म महोत्सव के संयोजक डॉ0 यर्शाथ मंजुल ने कहा कि प्रेरणा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल मुख्यता आजादी का अमृत महोत्सव, स्वाधीनता आन्दोलन, धर्म और आध्यात्म, सामाजिक सद्भाव, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की संस्कृति जैसे विषयों पर आधारित फिल्मों को बढ़ावा देने की एक कोशिश है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला