मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बंगलादेश में प्रति‍बंधित आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्‍लाम के पांच सदस्‍य गिरफ्तार

बंगलादेश में आतंकवाद निरोधी पुलिस ने शनिवार को प्रति‍बंधित आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्‍लाम के पांच सदस्‍यों को ढाका के जात्राबाडी इलाके से गिरफ्तार किया। इनमें इस संगठन के नायब अमीर भी शामिल हैं।

कल शाम ढाका मेट्रोपोलीटन पुलिस की आतंकवाद और अंतर्राष्‍ट्रीय अपराध इकाई-सीटीटीसी ने काजला क्षेत्र में छापा मारा और पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सीटीटीसी प्रमुख मोहम्‍मद-असद-उज-जमां ने संवाददाताओं को ये जानकारी दी।

गिरफ्तार आतंकवादियों से पुलिस ने दो विदेशी पिस्‍तौल और पन्‍द्रह राउन्‍ड गोलियां बरामद की।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आतंकवादियों ने ये स्‍वीकार किया की उनका प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्‍लाम से संबंध है।

श्री असद-उज-जमां ने बताया कि ये आतंकवादी ढाका के विभिन्‍न क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जात्राबाडी में इकट्ठे हुए थे। उनका कहना था कि ये आतंकवादी मोबाइल ऐप्‍पस के माध्‍यम से अपनी गतिविधियां चलाते थे।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला