बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण इस सप्ताह के अंत तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र और ओडिशा में तेज वर्षा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्यवर्ती और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इसके ओडिशा के उत्तर तथा पश्चिम बंगाल के गंगा के निकटवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ने और घने कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की आशंका है। इसके प्रभाव से आज और कल पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में तेज वर्षा होने का संभावना है।
मौसम विभाग ने क्योंझर, मयूरभंज, बालेश्वर और भद्रक जिले में तेज वर्षा के लिए येलो चेतावनी जारी की है। कल से अगले चार दिनों तक समूचे ओडिशा में तेज वर्षा होने की आशंका है।