बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 221 अंक घटकर 66,009 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68 अंक गिरकर 19,674 पर आ गया।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज एक डॉलर की तुलना में 38 पैसे मजबूत होकर 82 रुपये 75 पैसे पर बंद हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अंतर दिवसीय कारोबार में समाचार तैयार किए जाने तक अक्टूबर में आपूर्ति किए जाने वाले सोने का मूल्य 50 रुपये घटकर 58,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं दिसम्बर अनुबंध वाली चांदी 452 रुपये फिसलकर 73,520 रुपये प्रति किलो पर चल रही थी।
और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेट कच्चे तेल की कीमत अंतर दिवसीय कारोबार में 94 डॉलर 08 सेंट प्रति बैरल के आसपास चल रही थी।