छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में गेहूं और चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा करीब 31 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी। शत-प्रतिशत सहायता से चलने वाले इस कार्यक्रम में चावल और गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ डिजिटल एग्रीकल्चर को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पांच वर्षों तक संचालित किया जाएगा। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आज राज्य शासन के कृषि विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के बीच एम.ओ.यू. हुआ।
neww | September 29, 2023 9:06 PM
बलरामपुर और दंतेवाड़ा में गेहूं और चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा
