सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के आसना और बोरपदर गांव में स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी बी.एस. ध्रुव ने लोगों का आव्हान किया कि वे स्वच्छता को अपनाने के लिए आगे आएं और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस और स्कूली बच्चों ने श्रमदान कर स्कूल परिसर की सफाई की।
वहीं, आज रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।