मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने भारत-अमरीका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रशंसा की

बाइडन प्रशासन के कई शीर्ष अधिकारियों ने भारत-अमरीका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रशंसा की है। अमरीकी अधिकारियों ने जयशंकर को आधुनिक अमेरिका-भारत संबंधों का सूत्रधार बताया और कहा कि भारत-अमेरिका संबंध सबसे निर्णायक साझेदारियों में से एक हैं। बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने यह बात अमरीका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस कार्यक्रम में बाइडन प्रशासन के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, राज्य के उप सचिव रिचर्ड वर्मा, राष्ट्रपति बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार नीरा टंडन, व्हाइट हाउस कार्यालय के राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक डॉ. राहुल गुप्ता और राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सेथुरमन पंचनाथन सहित अन्‍य गणमान्‍य लोगों ने भाग लिया। राजनयिक रिचर्ड वर्मा ने अमेरिका-भारत संबंधों की कड़ी को और मजबूत बनाने वाले भारतीय अमेरिकियों की भूमिका पर बल दिया और कहा, यह इस शताब्दी के सबसे महत्‍वपूर्ण संबंधों में से एक है। इस कार्यक्रम में संयुक्त राज्य भर से सैकड़ों प्रवासी सदस्यों ने भी भाग लिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण में लोगों से लोगों के बीच संबंधों के महत्व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय भारत-अमरीका संबंधों के एक सेतु के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं। एक प्रमुख भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की ताकत के दम पर हमारे व्यक्ति से व्यक्ति और समुदाय से समुदाय स्तर पर संबंध बेहद मजबूत हैं। जिसकी वजह से कई भारतीय अमेरिकी बाइडन प्रशासन में प्रमुख पदों पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राजदूत कैथरीन ताई और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन सहित कई शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला