बागपत के अंगदपुर गांव के अखिल श्योराण ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है। अखिल ने यह मेडल 50 मीटर थ्री पोजीशन रायफल पुरुष टीम इवेंट में हासिल किया है। पदक जीतने के बाद अखिल के गांव में खुशी का माहौल है। अखिल के पिता रविंद्र श्योराण का कहना है कि सुबह नींद से जागते ही बेटे की उपलब्धि का पता चला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले अखिल श्योराण ने इसी साल मार्च में मैक्सिको में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर भारतीय निशानेबाज अखिल श्योराण, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले की तिकड़ी को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी और कहा कि आप सभी सदैव ऐसे ही मॉं भारती को गौरवभूषित करते रहें, यही कामना है।