मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 2, 2023 5:05 PM | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

बागेश्वर उपचुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है

बागेश्वर उपचुनाव को निष्पक्ष और निर्बाध कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री कुमार ने मतदान से पहले सभी व्यवस्थांए पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील बूथों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती करने को कहा। श्री कुमार ने मतदान के दिन बागेश्वर, गरूड और काफलीगैर में रिजर्व ईवीएम के साथ ही एआरओ और ईवीएम इंजीनियर रखने के निर्देश दिए, ताकि ईवीएम संबंधी दिक्कत आने पर तुरंत उसका समाधान किया जा सके। इस बीच, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान के दिन जिले के सभी बार्डर सील किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 3 सिंतबर शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पार्टी प्रचारक मतदाता नहीं है, उन्हें प्रचार खत्म होने से पहले जिला छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 3 सिंतबर को मतदान पार्टियों को तृतीय प्रशिक्षण देने के साथ ही मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला