बाराबंकी में आज सुबह एक तीन मंजिला मकान गिर गया। मलबे में कई लोग दब गए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लग र्गइं। मलबे से दस लोगों को निकाल लिया गया है। तीन लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
उधर, फतेहपुर के बांदा सागर रोड पर, बांदा जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।