छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एस्मा लागू किए जाने के बाद भी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होने वाले हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ शासन द्वारा कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आज बिलासपुर जिले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने एस्मा लगने के बाद भी हड़ताल कर रहे दो सौ पांच स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
वहीं, गरियाबंद जिले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने 94 स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया है। जबकि कोंडागांव जिले में 10 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को बर्खास्त कर दिया गया है।