बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थी। कल उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कराने की घोषणा की है। परवीन अमानुल्लाह पूर्व सांसद और अधिवक्ता सैयद शहाबुद्दीन की पुत्री थी और उनके पति अफजल अमानुल्लाह वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी रह चुके हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके निधन को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र दोनों के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। परवीन अमानुल्लाह को सूचना का अधिकार कानून, महिला और बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम करने के लिए जाना जाता है । वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहीं ।
बिहार की पूर्व मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता परवीन अमानुल्लाह का हुआ निधन
