बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद ( सी एस बी सी ) ने सिपाही भर्ती के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिये हैं। बोर्ड ने कहा है कि ज्यादातर आवेदन विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के चलते रद्द किए गए हैं। बोर्ड के अनुसार आवेदकों को त्रुटियों में सुधार का मौका दिया गया था। जांच में 45 हजार 667 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय चयन बोर्ड ने सिपाही के 21 हजार 391रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। बोर्ड सही पाए गए आवेदकों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। राज्य सरकार ने सिपाही भर्ती के लिए अलग से केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) का गठन किया है।
बिहार: केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए
