बिहार के औरंगाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों के दौरान 6 लोगों की मृत्यु हो गई। ज्यादातर लोगों की मौत खुले में खेत में काम करने के दौरान हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले में हादसों पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के निकट आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने गरज के साथ बारिश के दौरान लोगों से खुले में नहीं निकलने की अपील की है।
मौसम विभाग नेबिहार में दक्षिणी, उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य हिस्सों में अगले 24 घंटे के मौसम के रुख में बदलाव का अलर्ट जारी किया है। लोकल सिस्टम विकसित होने के चलते गरज के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान वज्रपात को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इस दौरान सारण, सिवान, सीतामढ़ी, गोपालगंज, वैशाली, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी , पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।