बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालसरैया गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई। 2 अन्य बीमार बताए जा रहे हैं। कल दोनों को इलाज के लिए बेतिया के सरकारी अस्पताल जी एम सी एच में भर्ती कराया गया है। इधर, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 2 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। मामले की जांच चल रही है। राज्य में शराब बंदी कानून लागू है जिसके चलते दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है।
