बिहार के खगड़िया में अलौली प्रखंड स्थित शहरबन्नी गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहरबन्नी उनका पैतृक गांव था। स्व. पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्वर्गीय पासवान के परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।
राज्य के अन्य हिस्सों में स्वर्गीय राम विलास पासवान की उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया।