मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जाति आधारित सर्वेक्षण को लेकर बिहार विधान सभा के 9 विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। राज्य सरकार ने कल जाति आधारित सर्वे 2022 के परिणाम जारी किए थे। पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने जाति गणना के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी और एक प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति गणना में सभी वर्गों के बारे में व्यापक तौर पर जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि विशेष बात है कि हर जाति के परिवार की आर्थिक स्थिति और शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली गई है। इसका मकसद पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना और उपेक्षितों को सहायता देना है। बैठक में जदयू, राष्ट्रीय जनता दल, भाजपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम और वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राजद की ओर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भाजपा की ओर से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, सीपीएम की ओर से अजय कुमार, सीपीआई की ओर से सूर्यकांत पासवान, सीपीआई माले की ओर से महबूब आलम और अन्य दलों के नेता उपस्थित थे।
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित सर्वेक्षण को लेकर 9 दलों की सर्वदलीय बैठक की
