बिहार में औरंगाबाद जिले में स्थित एनटीपीसी नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन प्लांट लोड फैक्टर के मामले में देश में चौथे स्थान पर है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने यह विद्युत स्टेशन अभी 89.72 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उत्पादित कुल बिजली 1980 मेगावाट में से 1460 बिहार राज्य को दी जा रही है।
मुख्य महाप्रबंधक आज औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। श्री सामंता ने कहा कि कुल उत्पादन का 82.83 प्रतिशत राज्य को दिया जा रहा है। एनटीपीसी नबीनगर बिहार की ऊर्जा संबंधी जरूरत को पूरा करने में अव्वल है। सी जी एम ने कहा कि इस स्टेशन के माध्यम से राज्य को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि सुपर क्रिटिकल तकनीक से निर्मित इस बिजली परियोजना का प्रदर्शन काफी अच्छा है।
शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नबीनगर परियोजना के लिए इस वर्ष 14 हजार मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है उसमें से 7000 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है। नबीनगर परियोजना से बिहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड, ओडिशा सिक्किम और पश्चिम बंगाल को भी बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि एनटीपीसी नबीनगर प्रदूषण नियंत्रण के लिए 800 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इस योजना के तहत फॉसिल फ्यूल आधारित इस पावर सबस्टेशन की एग्जास्ट फ्लो गैसों को सल्फर डाई ऑक्साइड से मुक्त करने में मदद मिलेगी। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कंपनी 1 लाख 43 हजार से अधिक पौधे लगा चुकी है।