बिहार में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी की घटनाओं की शिकायतों के बाद केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल – सीएसबीसी ने 1 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी है।
बोर्ड के अध्यक्ष एस के सिंघल ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा प्रक्रिया को विफल किया है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता को देखते हुए, बोर्ड ने इस महीने की 7 और 15 तारीख को चार पालियों में होने वाली आगामी लिखित परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। सीएसबीसी ने बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा शुरू की है।