मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बिहार में दो दिन का यात्रा और पर्यटन मेला आज से राजधानी पटना में शुरू

 
बिहार में दो दिन का यात्रा और पर्यटन मेला आज से राजधानी पटना में शुरू हो गया है। राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे इस मेले का उद्घाटन उप-मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी प्रसाद यादव ने किया। मेले का उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्‍साहित करना है। श्री यादव ने कहा कि बिहार में वर्ष 2019 से साढे तीन करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ था। वर्ष 2023 में यह संख्या बढ़कर लगभग पौने छह करोड हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्‍य सरकार धार्मिक, रामायण, बुद्ध, जैन, सिख और अन्‍य सर्किट पर विशेष रूप से ध्‍यान दे रही है। उन्‍होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार जल्‍दी ही नयी पर्यटन नीति लाएगी।
    
मेले में बिहार सहित दस राज्‍यों के प्रतिनिधि और टूअर ऑपरेटर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें नेपाल, श्रीलंका और बाग्‍लादेश के व्यापारिक प्रतिनिधि भी हिस्‍सा ले रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला