मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 7, 2023 3:58 PM | Bihar

printer

बिहार में पहली बार ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन, 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल

बिहार की राजधानी पटना में आज से 2 दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर की शुरुआत हुई। राज्य में पहली बार हो रहे इस प्रकार के आयोजन में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ 10 विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पड़ोसी देशों नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार हो रहे इस बिजनेस टू बिजनेस सम्मेलन में कई सार्थक संवाद होंगे, इसके अलावा बिहार में धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, ध्यान, योग और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। यह कार्यक्रम राज्य में पर्यटन और अन्य संबंधित क्षेत्रों को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में पर्यटन, आतिथ्य, होटल, टूर आपरेटर और ट्रैवल से संबंधित क्षेत्रों के प्रतिनिधि विचार मंथन कर रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला