मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर पटना में सर्वदलीय बैठक की

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर आज पटना में सर्वदलीय बैठक की। यह बैठक सर्वेक्षण के आंकड़े जारी होने के एक दिन बाद आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जाति सर्वेक्षण विस्तृत एवं व्यापक प्रकृति का है। उन्होंने कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति का ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब वर्ग और वंचित वर्ग का उत्थान करना है। श्री कुमार ने कहा कि यह नीति निर्माण और जन कल्याण योजनाओं के लिए दृष्टि प्रदान करेगा।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल-यूनाइटेड, राष्‍ट्रीय जनता दल और अन्य दलों के नेता तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला