बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट इलाके में बागमती नदी मे एक नाव पलटने से डूबे लोगों में से चार स्कूली छात्रों के शव मिल गए हैं।
राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय गोताखोर दुर्घटना में लापता आठ अन्य लोगों की तलाश कल तीसरे दिन भी जारी रखेगें।
32 लोगों को ले जा रही नाव कल मधुर पट्टी घाट के पास उफनती बागमती नदी में पलट गई थी। इनमें ज्यादातर स्कूली छात्र थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है।