बिहार में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला आज से गया में शुरु हो रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों की याद में पिंडदान और तर्पण करने फल्गु नदी के किनारे गया जी में एकत्रित होते हैं। मुख्य उदघाटन समारोह विष्णुपद मंदिर के पास आयोजित किया गया है। मेले का उदघाटन राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता करेंगे। पितृपक्ष मेले के दौरान फल्गु किनारे देवघाट और सीताकुंड के किनारे भव्य महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का काफी महत्व है लोग अपने परिजनों और प्रियजनों की दिवंगत आत्माओं की याद में, पितृदोष से मुक्ति के लिए उन्हें याद करते हैं।
इस दौरान श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान किया जाता है ताकि इन दिवंगत आत्माओं को जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिले। पितृपक्ष मेले के दौरान फल्गु नदी और इसके बाद विष्णुपद मंदिर पर बने वेदियों पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई वेदियां बनाई गई है। इधर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गया जिला प्रशासन ने टेंट सिटी का निर्माण किया है। पूर्व मध्य रेलवे कई रेलगाडियों का गया जंक्शन पर ठहराव दिया है। इसके अलावा रानी कमलापति स्टेशन और जबलपुर से गया जंक्शन विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।