बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षक की उपलब्धता पर जोर दिया है। आज पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री आर्लेकर ने कहा कि राज्य में शिक्षा का माहौल और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा संबंधी प्राधिकारों को समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
इससे पहले उन्होंने 106 साल पुराने पटना विश्वविद्यालय के नवीनीकृत सीनेट हॉल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पटना विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कृतसंकल्प है।