बिहार पुलिस ने बीपीएससी अध्यापक भर्ती परीक्षा के बाद जालसाजों और ठगों द्वारा लोगों को गुमराह किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों से सावधान रहने की अपील की है। आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अध्यापक भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं। इनके द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कर पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों से ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है और प्रलोभन देने पर आपराधिक इकाई या उचित मंच पर शिकायत करने की अपील की है ।
बिहार लोक सेवा आयोग ने अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से सावधान रहने की अपील की
