मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 2, 2023 5:18 PM | Bihar

printer

बिहार: सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरु

बिहार में पटना स्थित सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य आज से शुरु हुआ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ढाई एकड़ क्षेत्र में बनने वाले प्रशासनिक भवन और कार्यालय परिसर के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस नए भवन के बनने से एस एस बी को काम करने में आसानी होगी। सीमांत मुख्यालय पटना के लिए बल का खुद का एक बड़ा परिसर होगा ।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भवन के बन जाने से बल के जवानों और अधिकारियों को काफी सहूलियत होगी।

श्री राय ने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों की सुविधा के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने उग्रवाद की समाप्ति और देश की सीमाओं की रक्षा में एस एस बी के योगदान की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ पिछले 9  वर्षों में एक निर्णायक लड़ाई लड़ी गई है। इसे खत्म करने में काफी सहायता मिली है। कार्यक्रम में एस एस बी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला भी उपस्थित थी ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला